Monday, February 21, 2011

बोली के जादूगर होते हैं बुध से प्रभावी लोग - jyts effects of budh in kundli - religion.bhaskar.com

ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के गुण-दोष, हाव-भाव और स्वभाव, भूत-भविष्य और वर्तमान मालुम किया जा सकता है। कोई व्यक्ति कैसा बोलता है? यह भी ग्रह दशा के आधार पर ही निर्भर करता है। ज्योतिष के अनुसार बोलने के लिए जन्म कुंडली में दूसरा और पांचवा भाव कारक होता है। इन भावों में यदि बुध अच्छी स्थिति में हो तो वह व्यक्ति अपनी बोली से सभी को प्रभावित करने वाला होता है।

ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि का ग्रह माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध अच्छा होता है उसकी बोलने की क्षमता बहुत अच्छी होती है। ऐसा व्यक्ति अपने सभी कार्य अपनी बोली से करवाने में समर्थ होता है। बुध के प्रभाव से इन लोगों की बोली में अद्भूत आकर्षण होता है। यदि बुध के साथ शुक्र भी अच्छी स्थिति में हो तो वह व्यक्ति अपनी बोली से विपरित लिंग को बहुत जल्द ही प्रभावित कर लेता है। बुध अशुभ होने पर व्यक्ति को बुद्धि संबंधी कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बुध से ओर अधिक शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए हरे रंग के कपड़े अधिक से अधिक पहनना चाहिए या हमेशा अपने साथ हरे रंग का रुमाल रखें। बुद्धि के देवता श्रीगणेश को हर बुधवार दूर्वा और मोदक के लड्डू अर्पित करें। हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। बुधवार का व्रत रखें।

No comments:

Post a Comment